धनबाद बाघमारा में एक बार फिर वर्चस्व की जंग सर चढ़ कर बोल रहा है। बीसीसीएल एरिया01 के मुराईडीह कोलडम्प में आज दूसरे दिन भी स्थिति तनावपूर्ण हो गया है। आज भी स्थानीय कोयला लोडिंग मजदूरों ने मुराईडीह कोलडम्प का कार्य ठप कर कोलडम्प परिसर में ही धरने पर बैठ गए।जिसके बाद दूसरा पक्ष जो डीओधारक कन्हाई चौहान का बताया जा रहा और धरने पर बैठे मजदूर आमने सामने दिखे।
स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि दोनों पक्ष तैनात पुलिस के सामने ही एक दूसरे को ललकार रहे थे। हालाँकि मजदूरों ने अपनी मांग को जायज बताते हुए आंदोलन पर उतरने का काम किया है, साथ ही पेलोडर लोडिंग का समर्थन कर रहे डीओधारकों के प्रति विरोध जताया है पर इस प्रकरण में दोनों पक्षों के बीच हिंसा से प्रेरित तनाव कैसे व्याप्त हो गया, यह समझ से परे है। बहरहाल बरोरा पुलिस सहित तैनात बलों के लिए सिरदर्द बन चुका मुराईडीह कोलडम्प में कब शांति भाल होगी यह कहना मुश्किल है।