Site icon Monday Morning News Network

धूम-धाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

आकर्षक श्रृंगार में श्री कृष्ण

सीतारामपुर -सितारामपुर लोको स्थित राम जानकी शिव मंदिर में ज्योतिषाचार्य डा.शदाशिव त्रिवेदी जी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आस-पास के लोग बच्चे, युवा और वृद्ध शामिल होकर बड़े श्रद्धा भाव से ‌पुजन किये, जिसमें मुख्य रूप से यजमान रुपा त्रिवेदी और किरण त्रिवेदी ने सारा दिन निर्जल उपवास रहकर मध्य रात्रि को अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र में पुजन विधान को सम्पन्न किये, जिसमें मुख्य पुजारी आचार्य पण्डित गणेश मिश्रा जी और अशोक पाण्डेय जी ने विधीवत मंत्रोपचार से पूजन कराये.

आकर्षक सजावट

डॉ.त्रिवेदी जी ने कहा कि अष्टमी व्रत 2 सितंबर शाम 6 बजकर 30मिनट से 3 सितंबर को शाम 5 बजकर 34 मिनट तक है, 2 सितंबर को रात्रि में अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र का योग बन रहा था, इसलिए गृहस्थ के लिए ये समय सर्व श्रेष्ठ माना जाता है, जबकि संन्यासीयो के लिए दूसरे दिन 3 सितम्बर का दिन श्रेष्ठ है. इसमें अष्टमी के ‌उपवास से पूजन और नवमी के तिथि मा‍त्र पारण से व्रत की पूर्ति होती है. रुपा त्रिवेदी ने कहा हमलोग एवं आस-पास के लोग मिलजुल कर इस पूजन में सजावट करते हैं, तत्पश्चात 6 दिनों तक बाल गोपाल का पूजन किया जाता है.उसके बाद भगवान गोपाल जी का छठी मनाया जाता है और बच्चों में मिठाई बाँटा जाता है.

Last updated: सितम्बर 3rd, 2018 by News Desk