Site icon Monday Morning News Network

चोरदहा में सीताराम नौ दिवसीय वार्षिक कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ

चौपारण प्रखण्ड के झारखण्ड बिहार के सीमा पर अवस्थित चोरदहा में दिनांक 21/11/21 से दिनांक 29/11/21 दिन सोमवार तक नौ दिवसीय 1008 सीताराम वार्षिक कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ , यज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने कहा कि अयोध्या एवं वाराणसी से प्रवचन कर्ताओं में पंडित धनंजय शास्त्री के तत्वाधान में यज्ञ सम्पन्न कराया जा रहा हैं। जिसमें प्रवचन के साथ-साथ रामलीला का भी कार्यक्रम हैं, मुख्य पुजारियों में द्वारिका सिंह, दिलेश्वर सिंह, कमता सिंह, अशोक राणा एवं भिखारी यादव हैं इस कलश यात्रा में शामिल मुखिया सह प्रधान ललिता देवी, उप मुखिया राजकुमार यादव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सुखदेव पासवान, भलुआ के पूर्व मुखिया सरयू साव, राजकुमार राणा, राजदेव यादव, डॉ० इन्द्रदेव पासवान, महेंद्र विश्वकर्मा, बबलू कुमार यादव, रंजीत शर्मा, बजरंगी केशरी सहित कई श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया ।

Last updated: नवम्बर 21st, 2021 by Aksar Ansari