Site icon Monday Morning News Network

आश्रित की नौकरी के लिए विवाद : भैया की शादी ही नहीं हुयी थी तो पत्नी कहाँ से आई

नौकरी की मांग पर धरने पर बैठी बहनें

आश्रित की नौकरी के लिए पत्नी और बहन में विवाद, बहनों ने कहा भैया की शादी ही नहीं हुयी थी तो पत्नी कहाँ से आई

दुर्गापुर: श्रमिक की मृत्यु के बाद आश्रित की नौकरी पत्नी को नहीं मिलने पर विगत 12 तारीख को अंडाल काजोड़ा इलाके के परासकोल कोलियरी के मुख्य द्वार पर मृतक की पत्नी बेदनी मेक्षान धरना पर बैठ गई जिसको लेकर कोलियरी उत्पादन बंद हो गया था । उसी के प्रतिवाद में आज सुबह लखी राम मांझी की दो बहने कोलियरी के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गई और उत्पादन का काम बंद हो गया ।

बहनों का कहना है जो अपने को हमारे भैया का पत्नी कह रही है वह नौकरी के लालच में आई है किसी के बहकावे पर । हमारे भैया विवाह ही नहीं किए थे तो पत्नी कहाँ से आ गई ? उनका पूरा बकाया रुपए सहित नौकरी हम लोगों को मिलनी चाहिए ।

यह देख कोलियरी के अधिकारी असमंजस में पड़ गए । कोलियरी के एजेंट समर दत्तू ने उन दो बहनों को कहा कि आप लोग भी कागजात लाकर हम लोग को जमा कीजिए । इसके साथ लक्ष्मीराम मांझी की पत्नी को भी कागजात लाने को कहा है और उस कागजात को ऊपर भेज कर जाँच की जाएगी जिसके कागजात सही होंगे उन्हीं को नौकरी सहित बकाया रुपया दिया जाएगा । यह आश्वासन के बाद दो बहनों ने आज अपना धरना प्रदर्शन उठा लिया ।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2019 by News-Desk Andal