Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज हाटतला हिंदी प्राइमरी स्कूल में सिस्टर निवेदिता का जन्म दिवस मनाया गया

विद्यालय में सिस्टर निवेदिता का जन्म दिवस मनाते विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी

विद्यालय में सिस्टर निवेदिता का जन्म दिवस मनाते विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी

रानीगंज :- सोमवार को रानीगंज हाटतला हिंदी प्राइमरी स्कूल में भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में विशेष योगदान देने वाली विदेशी महिला सिस्टर निवेदिता का जन्म दिवस पालन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों को सिस्टर निवेदिता के बारे में शिक्षकों ने बताया गया .

विदेश से आई और विवेकानंद की शिष्या बन गईं

स्कूल के टीचर मोहम्मद रईस खान ने बताया कि सिस्टर निवेदिता विदेश से भारत आई थी एवं विधिवत दीक्षित हो कर वह विवेकानंद की शिष्या बन गई थी एवं पूर्ण रुप से समाज सेवा के कार्यों में निरत हो गई थी. उनके संपूर्ण समर्पण के कारण स्वामी विवेकानंद ने उन्हें निवेदिता नाम दिया था. जिसका अर्थ है जो समर्पित है. आरंभ में वह शिक्षिका के रुप में विदेश से आई थी. उनका भारत आने का उद्देश्य था कि विवेकानंद की स्त्री शिक्षा की योजनाओं को मूर्त किया जा सके. उन्होंने पश्चिमी विचारों को भारतीय परंपराओं के अनुकूल बनाने के प्रयोग किए हैं. निवेदिता में आधारभूत शिक्षा के साथ-साथ युवा महिलाओं को कला व शिल्प का प्रशिक्षण देने के लिए एक महिला खंड भी खोला गया था. इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओ समेत स्कूली बच्चों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण श्रधांजली दी.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by Raniganj correspondent