Site icon Monday Morning News Network

सिंगूर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा रेेली कर किसान कानून को तत्काल रोक लगाने की मांग की

हुगली। सिंगूर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस ने उत्तर प्रदेश में हसरत की दलित लड़की मनीषा बाल्मीकि के बलात्कार और हत्यया करके पुलिस द्वारा जला देना और केंद्र सरकार के खिलाफ नए जन-विरोधी काले किसान कानून कह तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली में किसानों पर लाठीचार्ज और गोली चलाने के आरोप लगा विरोध में प्रतिवाद रैली का आयोजन किया। खेत मजदूर तृणमूल कॉंग्रेस सभापति तथा हरिपाल विधायक बेचाराम मन्ना द्वारा किया गया। सिंगुरा ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष गोविंदा धरा, डॉ। कोरबी मन्ना और लगभग काफी संख्या में तृणमूल कॉंग्रेस समर्थक मौजूद थे।

जुलूस में किसान ट्रैक्टर, कोदाल, आदि लेकर विरोध जुलूस निकाल गया हैं। जुलूस के के समय पूरे सिंगूर बाजार क्षेत्र को अवरोध कर दिया गया था। तारकेश्वर से हावड़ा अप-डाउन ट्रेन को रोक दिया। जुलूस सिंगुर होटल से कल्पना सिनेमा हॉल तक शुरू हुआ।

Last updated: जनवरी 31st, 2021 by Subhash Kumar Singh