Site icon Monday Morning News Network

पचास हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र के इकलौते स्वास्थ्य केंद्र पर लटका है ताला , गरीबों पर मुसीबत का पहाड़

इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए झारखंड चिकित्सकीय प्रणाली अपनी सक्रियता की दावे कर रहा है। वहीं लोयाबाद में कनकनी शहरी स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से बन्द कर इस दावे की हवा निकाली जा रही है। स्वास्थ्य केंद्र में दो महीने से ताला लटक रहा है। मरीज यहाँ आकर लौट जा रहे है।

आसपास के लोगों ने कहा कि मास्क, सेनेटाइजर तो छोड़िए बुखार का  एक टैबलेट भी अब यहाँ से मिलना मुश्किल हो गया है। मरीज आकर लौट जा रहे है। करीब 50 हजार की आबादी में यह एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। बावजूद विभाग ने लोगों की परवाह किये बिना इसे पूरी तरह बन्दकर मुश्किलें दो गुनी कर दी है। ऐसे में लोगों को यहाँ से तीन किलो मीटर दूर पर करकेन्द स्वास्थ्य केंद्र ही एक मात्र सहारा है।सर्दी, खांसी,बुखार ,पेट दर्द आदि के लिए करकेन्द जाना ही विकल्प है। लॉकडाउन में सवारी गाड़ी भी बन्द है। कुल मिलाकर गरीबों की परेशानी बढ़ गई है।

मामले को लेकर वार्ड पार्षद लोयाबाद चैंबर एवं रामरहीम ने आपत्ति जाहिर की है। वार्ड 07 के पार्षद नंद दुला सेन गुप्ता ने कहा कि ये गलत है। इतनी बड़ी आबादी के बीच मात्र यह एक स्वास्थ्य केंद्र है इसे भी बन्द कर दिया गया, वैसे अधिकारी पर करवाई होनी चाहिए। चैंबर के सचिव सुनील पांडेय ने कहा कि सिविल सर्जन जिम्मेवार है। आखिर यहाँ के लोग इलाज के लिए इस समय कहाँ जाएँगे। राम-रहीम ( असलम मंसूरी व राजकुमार महतो ) ने कहा कि संबंधित इंचार्ज जिम्मेवार है। छोटी मोटी रोग के लिए गरीबों को यहाँ राहत हो जाती है। बन्द कर देने से गरीबों को का मरण हो गया। सरकार से दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।

एक भी क्वारेन्टीन सेंटर नही,

लोयाबाद में एक भी क्वारेन्टीन सेंटर नहीं बनाये गए है। जबकि यह इलाक़ा करीब 50 हजार आबादियों से भरी पड़ी है। बाँसजोड़ा, निचितपुर, एकड़ा,बासदेवपुर बाँसजोड़ा बस्ती, गड़ेरिया,मड़नाडीह ,कनकनी,सेंदरा, लोयाबाद 9 नंबर 20 नंबर,5 नंबर 6 नंबर ,07,नंबर 8 नंबर 3 नंबर, नया धौड़ा, चाली धौड़ा हरिजन टोला, नीमिया ताड़ सेंदरा 5 नंबर सेंदरा 10 नंबर सहित आदि क्षेत्र शामिल है। बड़ी आबादी की वहज से निगम के दो वार्ड बनाये गए है। वार्ड 07 एवं 08 के इस क्षेत्र में कहीं भी सेनेटाइजर या मास्क उपलब्ध कराने या कोरोरना संक्रमित से वचने के कोई टिप्स भी नहीं दिये जा रहे है।

सिविल सर्जन को पता नही

मामले में जब सीएस गोपाल दास से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने ने कहा उन्हें कुछ मालूम नहीं है, डॉ० आलोक विश्वकर्मा से बात कीजिये। जब आलोक विश्वकर्मा के मोबाइल नंबर 9431390974 पर सम्पर्क किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Last updated: अप्रैल 11th, 2020 by Pappu Ahmad