धनबाद। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। जिला प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी कोरोना जाँच कराने की अपील की है।
इंद्रजीत महतो ने बताया कि मधुपुर उपचुनाव के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जाँच करवाया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह द्वारिका दास मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनसे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना जाँच जरूर करा लें। इस बात की सूचना मिलने के बाद विधायक समर्थक चिंतित हैं।
Last updated: अप्रैल 13th, 2021 by