Site icon Monday Morning News Network

सिंदरी में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट में भौरा ओ पी के थाना प्रभारी हिमांशु कुमार गंभीर रूप से हुए घायल गंभीर अवस्था मे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया

धनबाद,सिंदरी थाना क्षेत्र में बवाल कई राउंड हुई फायरिंग,कई हुए घायल, जबकि भौरा ओ पी प्रभारी हिमांशु कुमार की स्तिथि गंभीर,
सिंदरी थाना क्षेत्र के रहने वाले लक्की सिंह और फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी के बीच चल रहे विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही दोनों गुटों के बीच मारपीट की घटना घटी थी उसी घटना के विरोध में बलियापुर के बड़दाहा के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को जुलूस निकाला, भीड़ की शकल में जुलूस जैसे ही शहरपुरा स्थित लक्की सिंह के कार्यालय के पास पहुंची वैसे ही उसमें शामिल उन्मादी भीड़ ने कार्यालय पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ व पथराव भी किया. भीड़ को हटाने के लिए कार्यालय में पहले से तैनात पुलिस के जवानों ने हवाई फायरिंग की. इसके जवाब में भीड़ में शामिल लोगों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा. हमले में पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार, भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार व अलकडीहा ओपी प्रभारी घायल हो गए हैं जबकि भौरा ओ पी प्रभारी हिमांशु कुमार को ज्यादा चोट लगी हैँ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैँ जहाँ वो ईलाजरत हैँ जानकारी के अनुसार दोनों गुट के बीच
फायरिंग व पथराव से शहरपुरा बाजार में भगदड़ मच गई. और देखते ही देखते पूरा शहरपुरा बाजार बंद हो गया वहीँ पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हैँ हालांकि टकराव को देखते हुए शहरपुरा में पहले से ही सैकड़ों की संख्या में जिला पुलिस बल सहित विभिन्न थानों की पुलिस को तैनात किया गया था. लेकिन भीड़ के सामने पुलिस नतमस्तक दिखी. लक्की सिंह के कार्यालय व बाजार में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी जबकि पुलिस प्रशासन अभी भी कैंप किये हुए हैँ इस मामले को लेकर
सिंदरी डी एस पी अभिषेक कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी को लेकर ग्रामीणों ने लक्की सिंह के कार्यालय पर पथराव किया है. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पथराव में तीन थाना प्रभारी घायल हुए हैं. कई अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं.
वहीँ विधिवयवस्था बिगाड़ने का हक़ किसी को नहीं हैँ और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी वहीँ मिली जानकारी
के अनुसार आपसी विवाद में लक्की सिंह के समर्थकों ने पिछले 22 अगस्त को बलियापुर के बड़ादाहा के कुछ युवकों की पिटाई कर दी थी. इसके विरोध में उसी रात ग्रामीणों ने लक्की सिंह के कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की थी. वहीँ सिंदरी पुलिस ने फर्टिलाइजर वर्कर्स यूनियन के महामंत्री संतोष चौधरी और उनके गुट के लोगों खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके पश्चात आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने धावा बोलकर जुलुस की शक्ल में एक दूसरे पर जमकर पथराव और मारपीट हुई जिसमें की कई लोग घायल हुए और कई थाना प्रभारी को गंभीर चोटे आई हैँ जबकि भौरा ओ पी प्रभारी हिमांशु कुमार को ईलाज के लिए डॉक्टरों की टीम ने बाहर ले जाने की सलाह दिए हैँ वहीँ भौरा ओ पी प्रभारी की स्थिति गंभीर बनी हुई हैँ जबकि पूरा सिंदरी शहरपुरा ईलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया हैँ और पुलिस अभी कैंप किये हुए हैँ जबकि बड़े आलाअधिकारी लगातार इस घटना पर नजर बनाये हुए हैँ और पल पल घटना से सम्बंधित जानकारी ले रहे हैँ

Last updated: अगस्त 26th, 2022 by Arun Kumar