Site icon Monday Morning News Network

ट्रांसपोर्ट में पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज एवं मोहित श्रीवास्तव के शव के साथ उनके परिजनों व पुलिस में नोक-झोंक की जाँच करने पहुँचे सिंदरी डी एस पी अजीत कुमार सिन्हा

आर के माइनिंग ट्रांसपोर्ट में पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज की घटना के जाँच हेतु सिंदरी डी एस पी अजीत कुमार सिन्हा पहुँचे , उनके साथ एस डी व सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि बुुुधवार को मोहित कुमार श्रीवास्तव के शव के साथ उनके परिजनों व पुलिस में काफी नोक-झोंक हुई थी और पुलिस के द्वारा हल्का बल का भी प्रयोग किया गया था, इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर एस एस पी अशीम विक्रांत मिंज को जाँच हेतु दिशा निर्देश दिया गया था , जिसके बाद एस एस पी द्वारा एक टीम बनाकर डी एस पी को जाँच कर आगे की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट देने को कहा गया। इसी के मद्देनज़र जाँच हेतु डी एस पी एवं एस डी व धनबाद कि टीम पहुँची और मिर्तक के बारे में पूछताछ किये और साथ ही साथ पुलिस के द्वारा किये गए लाठी चार्ज कि घटना कि भी जानकारी लिए।

इस मौके पर बोर्रागढ़ थाना प्रभारी सौरभ चौबे भी अपने दल बल के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर सिंदरी डी एस पी ने बताया मामले की जाँच की जा रही और जो भी जाँचोपरांत उचित होगा वो कार्यवाही कि जायेगी।

Last updated: अप्रैल 1st, 2021 by Arun Kumar