Site icon Monday Morning News Network

सिल्वर जोन इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता में फरहान आलम प्रथम , अध्या जयसवाल रही द्वितीय

मधुस्थली विद्यापीठ में कक्षा एक के फरहान आलम ने सिल्वर जोन इंटरनेशनल ओलंपियाड प्रतियोगिता के बिहार झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा चतुर्थ के अध्या जयसवाल ने द्वितीय और कक्षा छः के अश्मित उज्जवल ने 22 वां स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में कंप्यूटर,गणित,विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों की परीक्षा ली गई।

स्वर्ण पदक लानेवालों में खुशबू खातून,उत्कर्ष मयंक,आदित्य रानी,दिव्यांशु कुमार,श्रेयांस अनुपाल,कार्तिक कोंडालिया,शौर्य मरांडी,हिमांशु शेखर, रोनित कुमार ,ज्योति कुमारी, आदाब शेख,मयूरेश पाणिग्रही,अमन, आतिफ फैयाज, विधि डालमिया, नील दत्ता,महिमा मंडी शामिल थी।

रजत पदक नैतिक कोंडालिया,पीयूष राज,पीयूष कुमार, कार्तिक कोंडालिया, युवराज सिंह,अंतरा कुमारी, मोहम्मद सैफ,अन्वेशा,आदिति मित्तल,मयूरेश पाणिग्रही, वेदांश खंडेलवाल, जेटली कुमारी ने प्राप्त किया।

कांस्य पदक मोoअबु सुफियान, प्रशांत कुमार, शेखर कुमार, आयुष, राज, नील दत्ता, आयुष, केडिया और अंशिका कुमारी ने पाकर विद्यालयक नाम रौशन किया ।बुधवार विद्यालय के बच्चों ने प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की सफलता प्राप्त किया। सभी बच्चों को संस्था की ओर से मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2020 by Ram Jha