Site icon Monday Morning News Network

आश्रय घरों में यौन अपराधों के खिलाफ इंडिया गेट पर मौन जुलूस

मौन जुलूस में शामिल समाधान अभियान की निदेशक अर्चना अग्निहोत्री, नेहवा(सामाजिक संगठन) की अध्यक्ष जबीं शम्स निजामी एवं अन्य महिला एवं पुरुष

मुजफ्फपुर सहित भारत के कई आश्रय घरों में यौन अपराधों की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ 1 सितंबर को नई दिल्ली के इंडिया गेट के पास एक मौन विरोध जुलूस निकाला गया। “समाधान अभियान”के बैनर तले हाथों में नारे की तख्तियां लिये काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने पैदल मार्च किया।

समाधान अभियान के निदेशक अर्चना अग्निहोत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक आश्रय घरों में पूर्ण सुरक्षा के लिए एक सतत एवं स्थायी निवारण नहीं मिल जाता है ।

जुलूस में शामिल नेहवा(सामाजिक संगठन) की अध्यक्ष जबीं शम्स निजामी ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे आश्रय घरों में बच्चों के साथ अत्याचार होते रहे और सरकारें सोती रही, ये कैसा विकास है ?

इस जुलूस में संगठन की ओर से जयदीप मिश्रा, नितिका जैन, नम्रता, सुजाता, प्रीति अग्रवाल सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए।

Last updated: सितम्बर 2nd, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network