Site icon Monday Morning News Network

मणिपुर हिंसा और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ मौन जुलूस

सालानपुर। गैर सरकारी संगठन मानवाधिकार एसोसिएशन पश्चिम बर्दवान की तत्वाधान में रविवार की देर संध्या मणिपुर हिंसा एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध मौन जुलूस निकाला।
जुलूस रूपनारायणपुर डीएभी स्कूल ग्राउंड से होते हुए डाबर मोड़ पहुची, इस दौरान भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने विरोध में काला कपड़ा के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
मानवधिकार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि मणिपुर की जो भी घटनाएं सामने आ रही है, वो मीडिया और अखबारों के माध्यम से ही, किन्तु वहाँ की स्थित और भी भयावह है,
जिस प्रकार दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया गया वह देश और दुनिया में भारत की छवि धूमिल कर रही है।
वहाँ और भी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, इंटरनेट बंद होने के घटनाए सामने नही आ पा रही है,
प्रशासन और विधी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, यह निंदनीय है कि सोशल मीडिया और अखबारों में प्रकाशित होने के बाद वहाँ की पुलिस की नींद खुली तब जाकर बलात्कारियों को गिरफ्तार किया गया,
उन्होंने कहा मणिपुर घटना पल पल मानवाधिकार की हनन कर रही है, सरकार की चुप्पी शर्मनाक है।
मौके पर संगठन जिला सचिव सतीश पांडेय, मधुप सिंह, शियराम मिश्रा, आयन दास, इंद्रनाथ सरकार, अशोक कुमार सिन्हा, हरजीत सिंह, रणबीर सिंह, सुनील कुमार सेन समेत अन्य उपस्थित रहे।
Last updated: जुलाई 31st, 2023 by Guljar Khan