Site icon Monday Morning News Network

उखड़ा में मॉल खोलने के विरोध में मौन जुलूस निकाला

पांडेश्वर। कॉर्पोरेट जगत द्वारा छत के नीचे सभी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खोले जा रहे मॉल के खिलाफ अब चैम्बर ऑफ कॉमर्स भी आगे आ गया है। उखड़ा में मॉल खोलने के विरोध में सोमवार 11 जनवरी को उखड़ा चैम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय से एक मौन जुलूस निकालकर पूरा बाजार का भ्रमण करते करते मॉल खोलने का विरोध जताया ,इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष आरपी खेतान ,उखड़ा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनोज सराफ, हरिकेजरी वाल ,उपाध्यक्ष सीताराम बर्नवाल , मनोज दता, समेत सभी व्यवसायी मॉल खोलने के विरोध में अपनी दुकान बंद करके मौन जुलूस में शामिल हुए,मौन जुलूस के बाद सभा का आयोजन में सभी व्यवसायियों ने मॉल खोलने का विरोध किया और जोरदार आंदोलन करने की बात कही ,जबकि आयुर्वेद चिकित्सक अरुण चक्रवर्ती ने मॉल खोलने से कोई नुकसान नहीं होने की बात कही ,और मॉल खुलने से प्रतिस्पर्धा होने से ग्राहकों को सुविधा होगी।

ग्राहक दीपक सिन्हा कहते है कि मॉल खुलने से उखड़ा का विकास होने के साथ , रोजगार का भी अवसर बढ़ेगा, राजन कुमार ने भी मॉल खोलने के पक्ष में अपना विचार व्यक्त किया ,मुंबई से अपने रिश्तेदार के घर आयी देवंती दूबे ने कहा कि उखड़ा में मॉल खुलने का मतलब उखड़ा के विकास का फ़ंख लगेगा और उखड़ा बहुत आगे जायेगा ।

Last updated: जनवरी 11th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent