Site icon Monday Morning News Network

पाकिस्तान में ननकाना साहब श्रद्धालुओं पर हुई पत्थरबाजी की घटना से पूरे कोयलाञ्चल का सिख समाज आहत

पाकिस्तान में ननकाना साहब श्रद्धालुओं पर हुई पत्थरबाजी की घटना से पूरे कोयलाञ्चल का सिख समाज आहत है। और आक्रोशित भी है।

लोयाबाद में सिख समाज की शनिवार को हुई बैठक में इस घटना की घोर निंदा की गई। समाज के सरदार अवतार सिंह ने कहा कि भारत सरकार इस घटना को लेकर पाकिस्तान सरकार से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करे।

यह घटना सरासर पाकिस्तान सरकार की लापरवाही का नतीजा है। जब ननकाना साहब की के दरबार में जाने वाले तमाम श्रद्धालुओं की सुरक्षा व दायित्व वहाँ की सरकार की है तो फिर यह घटना हुई कैसे। यह हमला दो देश के प्रोटोकॉल के खिलाफ है।

भारत इस मामले को गम्भीरता से लेकर सिख श्रद्धालुओं को न्याय दिलाये। बैठक में यह भी कहा गया कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो और इसकी गांरटी पाकिस्तान के सरकार से ले। बैठक में सरदार वीर सिंह तरसेम सिंह जसवीर सिंह अमन सिंह सुच्चा सिंह धीरज सिंह प्रदीप गिल आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 4th, 2020 by Pappu Ahmad