Site icon Monday Morning News Network

सुखमनी साहिब का पाठ कर सिख महिलाओं ने दिया पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की स्त्री सत्संग कमिटी की ओर से पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। गुरुद्वारा परिसर से पुलवामा में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए सिख महिलाओं ने सुखमनी साहिब का पाठ का सिमरन किया। अविनाश कौर ने बताया यह घटना काफी दुःखद है, पूरे भारतवासी शोक की लहर में डूबे हुए हैं।

केंद्र सरकार को इस घटना का जवाब तत्काल देने की जरूरत है। इस मौके पर सिख महिला सत्संग कमिटी की गुनीत कौर, रवीन्द्र कौर, मनजीत कौर, जसवीर कौर एवं जसवंत कौर ने कहा सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब पाकिस्तान के कायराना हरकत का मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा।

उन्होंने कहा भारत पाकिस्तान को जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है एवं आतंकवाद को किसी भी रूप में हिंदुस्तान में कोई भी हिंदुस्तानी बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्त्री सत्संग की महिलाओं ने बताया कि शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सुखमनी साहिब का पाठ का सिमरन आज महिलाओं ने किया है। सुखमणि साहिब वह मनि यानि हीरा है जिसकी बरकत से सुख हासिल होता है।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2019 by Raniganj correspondent