Site icon Monday Morning News Network

दस दिन से बंद है पानी सप्लाई , दो दिन और करना होगा इंतजार

दो दिन में चालू होगा पिट वॉटर समरसेबल पम्प :– जीएम पी चंद्रा

लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र में समरसेबल पंप खराब होने की वजह से पिछले दस दिनों से पीट वाटर सप्लाई ठप’ है । क्षेत्र में पानी का हहाकार को देखते हुए शुक्रवार को सिजुआ महाप्रबंधक ने दौरा कर पुरी जायजा लिये । और दो दिनों में पानी चालू करने का आदेश दिये ।

बताया है कि जहाँ एक ओर गर्मी का तापमान बढ रही है । वहीं दुसरी ओर दस दिनों से सबमर्सिबल पंप खराब होने से यहाँ पूरे क्षेत्र में पीट वाटर सप्लाई ठप है । यही वजह है कि यहाँ के दस हजार आबादी से अधिक लोग इससे प्रभावित है । जिसके वजह से पूरा लोयाबाद क्षेत्र में पानी का हहाकार मचा हुआ है ।

स्थानीय लोगों के शिकायत पर आज सुबह सिजुआ महाप्रबंधक पी चन्द्रा लोयाबाद कोलियरी पहुँचे , कार्यालय के समक्ष पुराना शैयरा तथा बाँसजोडा छः न० पीट का निरिक्षण किये । तत्पश्चात कोलियरी अभियंता वीं के श्रीवास्तव उर्फ पप्पू से पुरी स्थिति की जानकारी लिये । साथ ही साथ उक्त समस्या का स्थायी सामाधान को लेकर अधिकारियोंं से वार्ता किये । इस दरम्यान स्थानीयो लोगों की ओर से बिरेन्द्र पासवान ने शीघ्र पानी चालू करवाने का आग्रह करते हुए, यहाँ लोगों के समस्या से अवगत कराया । जिस पर महाप्रबंधक चन्द्रा ने कहा कि दो दिनों में कोलियरी अभियंता श्रीवास्तव को शीध्र मरम्मत करवा कर सबमर्सिबल पंप बोरहाँल में डालकर पानी चालू करने का आदेश दिये है ।

इसके अलावे कोलियरी कार्यालय के समक्ष शैयरा को मरम्मत कर उसमें सबमर्सिबल पम्प का पानी गिरा कर स्टेज पम्प द्वारा लोगों के बीच पानी सप्लाई देने का आदेश दिया है । ताकि पंप पर पडने वाले लोड कम होगा । और जल्दी खराब नहीं होगा ।इसके अलावे 120 एच पी सबमर्सिबल पंप का नया बोरहॉल करवाने का र्निदेश दिया है ।वहीं तीसरा विकल्प के रूप में बाँसजोडा छः पिट से पाईप लाईन द्वारा पानी शैयरा में गिराने का आदेश दिया है । ताकि पुनः भविष्य में लोयाबाद जनता को पानी की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके । महाप्रबंधक चन्द्रा के जाते ही तुरंत क्षेत्रीय सिविल अभियंता शशांक कु० देव, दीपक कुमार , ओभर सियर मुकेश कुमार लोयाबाद कोलियरी पहुँच कर शैयरा की मरम्मत के लिए उसका निरिक्षण किया । मौके पर महावीर पासी (पार्षद ), विरेन्द्र पासवान ,फेंकू सिंह ,मो० मुमताज , मो० जमाल, मो० इस्लाम, राणा प्रताप , राजेन्द्र प्रसाद, मनोज पासवान समेत दर्जनों लोग शामील थे ।

Last updated: मई 24th, 2019 by Pappu Ahmad