Site icon Monday Morning News Network

पानी की मांग पर स्थानीय लोगों ने कोलियरी उत्पादन किया ठप्प , चुनाव परिणाम के बाद से राज्य सरकार की पानी सप्लाई भी बंद है

सिदुली कोलियरी के चानक में उत्पादन ठप्प कर धरने पर बैठी महिलाएं

दुर्गापुर: पानीय जल की मांग को लेकर कोलियरी का उत्पादन बंद कर विरोध प्रदर्शन किया । घटना अंडाल के खान्द्रा पंचायत के सिदुली कोलियरी इलाके की है । सोमवार की सुबह को 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कोलियरी का उत्पादन बंद कर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन जताया। घटनास्थल पर ईसीएल के अधिकारी द्वारा आश्वासन देने के बाद विरोध प्रदर्शन उठा लिया गया ।

इलाके के निवासी ने बताया कि सीदुली कोलियरी इलाके के बूढ़ाकोठी, दो नंबर चाणक, डोम पाड़ा सहित आसपास के इलाके में प्रायः 2 महीने से पानी सप्लाई बंद है । गर्मी के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । न पीने का पानी है और न अन्य दैनिक कार्य का पानी। कोलियरी द्वारा दो-तीन दिन के अंतराल पर खदान का अपरिष्कृत पानी एक कुएं में डाल दिया जाता है जो बिल्कुल भी पीने के लायक नहीं है।

पानीय जल नहीं मिलने से बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई निदान नहीं होने के बाद इलाके के रहने वाले लोगों ने कोलियरी का उत्पादन बंद कर विरोध प्रदर्शन जताया । ईसीएल की ओर से आश्वासन दिया गया कि कल से पानी सप्लाई की जाएगी उसके बाद प्रदर्शन उठा लिया गया।

स्थानीय निवासी सुमित चटर्जी ने बताया कि पंद्रह दिन पहले भी स्थानीय लोगों ने इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया था उस वक्त पुलिस की मौजूदगी में प्रबंधन ने पंद्रह दिन का समय मांगा था लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं कि गयी । राज्य सरकार का पानी सप्लाई दो दिन के अंतराल पर आता था लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद से उसे भी बंद कर दिया गया है । गंभीर जल संकट से जूझ रहे लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और कोलियरी का उत्पादन बंद कराकर प्रदर्शन किए ।

प्रदर्शनकारियों में कन्हैया तांतवा , सुमित चटर्जी, चंद्रिका गोप, सुनीता देवी, मंगली भुईया सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे ।

Last updated: जून 10th, 2019 by Durgapur Correspondent