Site icon Monday Morning News Network

सिद्धेश्वरी मंदिर का रोड बनने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल, विहिप नेता ने कही यह बात

काफी दिनों से मरम्मत की बाट जोह रहे सिद्धेश्वरी मंदिर का रोड बनने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है । पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुल्टी क्षेत्र के बराकर सिद्धेश्वरी मंदिर का रोड बनाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के तरफ से हमारे आसनसोल के सांसद एवं मंत्री बाबुल सुप्रियो और उनके प्रतिनिधि अमित मुखर्जी धन्यवाद दिया है ।

सत्तर साल बाद बना है यह सड़क -विहिप नेता सिद्धान्त सिंह

विहिप नेता सिद्धांत सिंह ने बताया कि ये सड़क 70 साल के बाद बनाया जा रहा है । इस सड़क का फंड 2 साल पहले ही आ चुका था लेकिन कुछ लोगों ने इसे रोक दिया था । इस सड़क को लेकर विश्व हिन्दू परिषद कई बार माँग कर चुका है । विहिप अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने चिठ्ठी लिखकर सांसद सह मंत्री बाबुल सुप्रियो से सड़क मरम्मत करवाने का निवेदन किया था । सांसद प्रतिनिधि अमित मुखर्जी के प्रयास से इस सड़क के लिए फंड आवंटित हुआ लेकिन उसमें भी कई अड़चन डाली गयी । काफी अड़चनों को पार करने के बाद आखिर इस सड़क का पुनर्निमाण हो पाया है ।

Last updated: नवम्बर 29th, 2019 by News-Desk Asansol