Site icon Monday Morning News Network

भव्य व आकर्षक श्याम मंदिर का शिलान्यास

श्याम मंदिर शिलान्यास के लिए पूजन करते यजमान व पंडित

रानीगंज -श्री श्याम मंदिर रानीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन के दौरान काशी से आये पंडितों द्वारा पूजन आरंभ हुआ। मंदिर निर्माण के लिए 11 यजमानों ने पूजा में हिस्सा लिया। काशी के विशिष्ट पंडितों द्वारा पूजा की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से खाटू श्याम दरबार के मोहनदास जी महाराज, चूड़ी धाम दरबार के श्री राम नारायण जी स्वामी, सूरजगढ़ दरबार के श्री हजारी लाल जी सैनी, हिसार के श्री कुलभूषण जी शर्मा एवं नरसिंह बांध बर्नपुर बालाजी धाम के श्री संतोष भाई जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। विशेष अतिथि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रानीगंज शहर में विशाल भव्य श्याम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया है । यहाँ के लोग भक्ति एवं सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विभिन्न प्रकार के सेवामूल्यक कार्य निरंतर करते रहते हैं। उन्होंने श्याम मंदिर निर्माण के लिए नगर निगम के फंड से 50,00000 (पचास लाख) रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की। आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल (जल विभाग) पूर्ण शशि राय ने कहा कि श्याम मंदिर के लिए पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जाएगा। श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट रानीगंज के अध्यक्ष विष्णु सराफ एवं सचिव पवन केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान से कारीगरों को लाया गया है ,एवं मार्बल का अत्याधुनिक भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। आज मंदिर के लिए शिलान्यास का समारोह किया गया है। रानीगंज शहर में ऐसा विशाल, सुंदर एवं आकर्षक श्याम मंदिर लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनेगा एवं दूरदराज इलाकों से भी लोग यहाँ उपस्थित होंगे। बालाजी धाम के संतोष भाई जी ने कहा कि श्री श्याम मंदिर निर्माण स्थल मैं विशाल श्याम मंदिर का निर्माण के लिए रानीगंज के लोगों ने मिल जुलकर के बीड़ा उठाया है, आने वाले वर्षों में रानीगंज का श्याम मंदिर काफी जागृत मंदिर कहलाएगा। इस मौके पर विभिन्न स्थानों से आए श्याम बाल मंडल के सदस्यों ने भूमि पूजन में हिस्सा लिया। श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि करीब 60 कट्ठा जमीन पर भव्य श्याम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

Last updated: अप्रैल 28th, 2018 by Raniganj correspondent