Site icon Monday Morning News Network

धूमधाम से मना श्याम महोत्सव, रातभर भजनों पर झूमे श्रद्धालु

पांडेश्वर । श्याम मंडल पांडेश्वर द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव में निकाली गयी निशान शोभा यात्रा ढाक के थाप पर नृत्य के साथ श्याम का पताका लेकर महिला -पुरुष, युवक-युवतियाँ नीलकंठ धर्मशाला से जैसे ही सड़क पर निकली मानो वाहनों की जाम लग गयी . आगे-आगे श्याम भगवान की शोभा चंल रही थी तो पीछे से श्याम भक्तों की टोली नारा लगाते हुए चल रही थी।

पांडेश्वर का भ्रमण करने के बाद निशान यात्रा नीलकंठ भवन धर्मशाला में आकर समाप्त हो गयी उसके बाद संध्या समय श्रीश्याम बाबा का अलौकिग श्रीगार के साथ अखण्ड जोत जलाकर छप्पन भोग लगाया गया भक्ति ध्वनि से पूरा धर्मशाला गूंज उठा ।

भजन कलाकारों ने जैसे ही श्याम भजन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया उपस्थित सभी भक्तों ने उठकर नृत्य करने लगे भजन गायक राजेश शर्मा, अभिषेक शर्मा ,सुनील शर्मा समेत अन्य कलाकारों ने उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं को भजनों पर झूमने को मजबूर कर दिया ।श्याम मण्डल पांडेश्वर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रानीगंज ,दुबराजपुर ,सिउड़ी समेत आसपास के इलाकों से श्याम भक्तों की भारी उपस्थिति रही ।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2019 by Pandaweshwar Correspondent