Site icon Monday Morning News Network

धूम-धाम से निकली श्री श्याम बाल मंडल की 33वीं वार्षिक निशान यात्रा

रानीगंज : श्री श्याम बाल मंडल का 33वां वार्षिक महोत्सव का शुभ आरंभ आज सुबह निशान यात्रा के साथ श्री सीताराम जी भवन से शुभ आरंभ हुआ एवं यह शोभा यात्रा पूरे नगर का परिक्रमा करते हुए अपने गंतव्य स्थल एन एस बी रोड के श्याम महोत्सव स्थल पर पहुंचे ।

लोग अपने घरों से फूल का वर्षा कर रहे थे

सुबह से ही शाम महोत्सव को लेकर पूरे रानीगंज शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से यहां ट्राफिक की चुस्त-दुस्त व्यवस्था की गई थी । ऐतिहासिक झांकी को देखने के लिए व हिस्सा लेने के लिए दूर दराज से लोग आए हुए थे । जगह जगह  लोग अपने घरों से फूल का वर्षा कर रहे थे । श्री हजारी लाल सैनी जी सूरजगढ़ व कुल भूषण जी शर्मा एवं  श्री संतोष भाई जी बरनपुर के सानिध्य में आज का यह झांकी निकाली गई ।

मानो आज रानीगंज में वृंदावन गोकुल धाम आ गया हो

एक तरफ जहां भगवान श्री कृष्ण के आराध्य मीरा बाई के तर्ज पर नृत्य संगीत की झांकियां वहीं दूसरी ओर होली के उत्सव में रंग भरता बाल मंडल के सदस्यगण ढपली के सुर में संगीत बिखेर रहे थे मानो आज रानीगंज में वृंदावन गोकुल धाम आ गया हो। श्याम ज्योति रथ यात्रा को आरती उतारने के लिए रानीगंज के युवा समाजसेवी चिक्कू बाबू ने विशेष रूप से कार्यक्रम को आयोजित किया था । लगभग 50 फुट के माले से भगवान श्याम को चढ़ाते हुए आरती की। मॉर्निंग वॉकर संस्था एवं श्याम सेवा समिति खरसोली बाजार की ओर से भी इनकी भव्य स्वागत की गई। आज के इस उत्सव को लेकर सुबह से लेकर शाम तक श्याम मय शहर देखा गया। दूसरे चरण में आज हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति श्री संतोष भाई जी के नेतृत्व में की गई।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2017 by Raniganj correspondent