Site icon Monday Morning News Network

शटर थोड़ फिर चोरी का प्रयास, चोरी पर अंकुश लगाए पुलिस: प्रकाश नोनिया

लोयाबाद । लोयाबाद मोड़ पर स्थित डॉ० रामू की डिस्पेंसरी में रविवार की रात चोरों ने शटर तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। लोयाबाद पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली। बताते चलें कि शनिवार की रात में चोरों ने लोयाबाद व एकड़ा के चार दुकान व आवास का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये मुल्य की संपत्ति पर हाथ किया था। पुलिस उक्त घटना का उद्भेदन कर पाती कि इससे पहले चोरों द्वारा की गई चोरी का प्रयास से व्यवसायी में दहशत कायम हो गया है। संभवतः चोरों को यह पता था कि डिस्पेंसरी के अंदर पड़ोसी द्वारा बाईक रखा जाता है। बाईक को चोरी करने के लिए ही डिस्पेंसरी का शटर तोड़ा गया। बाईक नहीं मिलने पर चोर कोई सामान लिए बिना वापस चला गया। सुबह में सामने रहने वाली एक महिला की नज़र डिस्पेंसरी के टूटा शटर पर पड़ी। महिला के द्वारा लोगों को यह बात बताऐ जाने पर आसपास के लोग जूटे और घटना की जानकारी पुलिस के साथ-साथ चिकित्सक को भी दिया गया।

लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल मिला थानेदार से

लोयाबाद के दुकानों में बढ़ रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू से मिला।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल ने थानेदार से मिलकर लोयाबाद में बीते दिनों चार दुकानों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग की। साथ ही क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने, पुलिस गशती बढ़ाने की बात कही। इस पर थानेदार ने घटना का जल्द उद्भेदन करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल मंडल में सुनील पाण्डेय, इसराफिल अंसारी, मन्नू सिंह, सोमेन घोष शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2020 by Pappu Ahmad