रानीगंज। आगामी 12 फरवरी को नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी आज शाम रानीगंज में रोड शो के माध्यम से रानीगंज अंचल के बीजेपी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों में जोश पैदा कर दी है। रानीगंज के पंजाबी मोड़ पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
उन्होंने सर्वप्रथम भगत सिंह के प्रतिमा पर माला अर्पण किए और रोड शो के माध्यम से रानीगंज के एन एस बी रोड होते हुए नेताजी के प्रतिमा पर माला अर्पण किए। वहाँ से वह रानीगंज रेलवे स्टेशन पहुँचकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किए। उनके आने से आज से रानीगंज में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से जोश देखने को मिली प्रचार प्रसार में बीजेपी के कार्यकर्ता काफी पीछे दिख रहे थे लेकिन आज के बाद से ही उनके कार्यकर्ताओं में एक नई जोश देखने को मिली।
Last updated: फ़रवरी 3rd, 2022 by