Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के शुभम चटर्जी को सीनियर बंगाल रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में किया गया चयन

रानीगंज के पुरातन ग्यारह गाँव के शुभम चटर्जी को सीनियर बंगाल रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में चयन किया गया। रानीगंज द क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पश्चिम बंगाल के तत्वाधान में सीनियर बंगाल प्लेयर्स सिलेक्टेड फॉर फिटनेस कैंप वर्ष 2020 /21 के लिए चयन किया गया है।

शुभम ने बताया कि 6 वर्ष की उम्र से ही उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में थी एवं उनके पिता ने दुर्गापुर क्रिकेट क्लब में कोचिंग दिलवाने के लिए एडमिशन करवाया उसके पश्चात घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण रानीगंज के अशोक संघ क्रिकेट कोचिंग में दाखिला लिया । जहाँ कोलकाता के मनोज तिवारी के कोच के पदाधिकारी ने शुभम की क्रिकेट की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें कोलकाता क्रिकेट का प्रशिक्षण देने का निःशुल्क ऑफर किया।

11 वर्ष की उम्र से ही वे कोलकाता में क्रिकेट की कोचिंग का प्रशिक्षण लेते रहें । इसलिए ज्यादा पढ़ाई भी नहीं कर पाए वे अपना क्रिकेट का गुरु मनोज तिवारी कोच के मानवेंद्र घोष को मानते हैं । रानीगंज के सेंट माइकल स्कूल से दसवीं तक पढ़ई की।

शुभम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सिलेक्शन के लिए उन्होंने कोलकाता लीव मैं 12 मैच खेले एवं कुल 927 रन बनाए जिसमें पाँच शतक एवं 7 बार नॉट आउट रहे हैं । प्रत्येक मैच में 230 रन का एवरेज उनका रहा है । उनके माता-पिता अपने पुत्र की उपलब्धि से काफी खुश हैं एवं उनका सपना है कि उनका पुत्र क्रिकेट जगत में एक दिन पूरे भारत पर प्रसिद्धि पाएगा l

Last updated: सितम्बर 10th, 2020 by Raniganj correspondent