Site icon Monday Morning News Network

कक्षा पाँच की छात्रा ने जीता कांस्य पदक

कक्षा 5वी की छात्रा श्रुति कुमारी दुबे को नेशनल डांस स्पोर्टस चैम्पनशिप काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतियोगिता में कांस्य पदक मिलने पर घरवालों समेत आसपास के लोगों ने खुशी का इजहार किया। खुट्टाडीह ओसीपी में कार्यरत ओवरमैन उदय शंकर दुबे की पुत्री श्रुति अंडाल स्थित स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ती है।

शुरू से ही नृत्य के प्रति लगाँव देखकर स्कूल प्रबंधन ने भी नृत्य क्लास करने की सलाह दिया और छोटी बच्ची ने अपनी नृत्य क्लास लेने वाली शिक्षक को भी मन मोह लिया। स्कूल के तरफ से तीन छात्र का चयन (जिसमें दो छात्रा और एक छात्र था) को नेशनल डांस स्पोर्टस चैम्पनशिप काउंसिल ऑफ इंडिया के लिये हुआ।

4 और 5 जनवरी को जम्मू कश्मीर के जम्मू में आयोजित प्रतियोगिता में श्रुति दुबे ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। लेकिन एक चूक से उसे स्वर्णपदक नहीं मिल सका और कांस्य पदक से सन्तोष करना पड़ा, जबकिं छात्र कुणाल साव को स्वर्ण मिला और दोनों छात्रा मोलिका कुमारी को भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ। श्रुति की माँ प्रियंका दुबे ने कहा कि नृत्य में इसकी रुचि शुरू से ही है और अब नृत्य को भी अपनी पढ़ाई में शामिल कर लिया है।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent