Site icon Monday Morning News Network

श्रीनगर घूमने गए लोगों में दुर्गापुर के 20 लोग फंसे

श्रीनगर में फंसे दुर्गापुर निवासियों की फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -गुरुवार की सुबह श्रीनगर में हुई धंसान की घटना में दुर्गापुर के 20 लोग फंसे हुए हैं. दुर्गापुर नगर निगम के 21 नंबर वार्ड स्थित रामकृष्ण पल्ली निवासी पारोमिता साहा, मयंक साहा, मलय साहा सहित बीस लोग श्रीनगर घुमने गए हुए है, जहाँ इस में वे लोग फंसे गए. मलय साहा के भतीजे दिपांजन साहा ने बताया कि श्रीनगर सहित विभिन्न जगहों को घूमने के लिए 21 मई 2018 को वे लोग घर से निकले थे. दिल्ली से बाई कार लद्दाख होते हुए श्रीनगर कल होटल में पहुँचे थे. आज सुबह होटल से निकल कर कारगिल जाने के लिए निकले थे. ठीक थोड़ी दूर जाने के बाद ही धंसान में फंस गए. दीपेन साहा ने बताया कि 9:30 बजे अपने चाचा से बात किए थे. उसके बाद से फोन नहीं लग रहा है. अभी किस अवस्था में है वह पता नहीं चल पा रहा है. जिसके चलते यह लोग काफी चिंतित है. मलय साहा कि मां बसनो साहा ने बताया कि खबर सुनने के बाद वह बहुत ही चिंतित है कि उनका लड़का बहू और नाती किस अवस्था में फंसे हुए हैं. वह भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. महकमा शासक ने बताया है कि प्रशासन की तरफ से भी संपर्क बनाने की कोशिश की जा रही है और वहाँ से निकालने का भी व्यवस्था किया जा रहा है. महकमा शासक शंख सातरा ने कहा कि दुर्गापुर से निर्मल चौधरी, सपना चौधरी, सोमेन चौधरी, चेताली चौधरी, स्वर्णदीपा चौधरी, कालीपद सील, मलय साहा, परोमिता साहा, मयंक साहा, अलीप कुमार दास, रीता दास, शुभ नंदा दास, मौसमी दास, सोमोदीप दास, सजल दास, मलय मजूमदार, शुधा मजूमदार, अंजना मजूमदार, देवदीपता मजुमदार आदि श्रीनगर में फंसे हुए है.

Last updated: मई 31st, 2018 by Durgapur Correspondent