Site icon Monday Morning News Network

बराकर में श्री श्याम परिवार ने निकाली भव्य निशान शोभायात्रा, भक्तिमय हुआ माहौल

बराकर। कार्तिक शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम परिवार, बराकर द्वारा खाटू वाले बाबा श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को एक भव्य निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।

श्री श्याम परिवार के सदस्य सुभाष शर्मा ने बताया कि यह शोभायात्रा बराकर रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई और नियामतपुर धाम स्थित श्री श्याम एवं दादी मंदिर तक निकाली गई। यात्रा के दौरान, श्याम प्रेमी हाथों में बाबा के पवित्र निशान लिए हुए उनके मधुर भजनों पर झूमते-नाचते आगे बढ़े और अंत में मंदिर पहुंचकर बाबा के श्रीचरणों में निशान अर्पित किए।
फूलों से हुआ अलौकिक श्रृंगार
इस विशेष अवसर पर बाबा श्याम का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शिल्पांचल क्षेत्र के नियामतपुर, आसनसोल, रानीगंज और दुर्गापुर स्थित सभी श्याम मंदिरों को भी रंग-बिरंगी रोशनी और पुष्पों से सजाया गया, जहाँ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।

मेवा के केक और छप्पन भोग से झाँकी
मंदिरों में बाबा श्याम को मेवा का केक, छप्पन भोग और स्वामणी का भोग अर्पित किया गया। इसके साथ ही, श्याम प्रेमियों द्वारा किए गए एक से बढ़कर एक आतिशबाजी प्रदर्शन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया।
इस आयोजन में संस्था के प्रमुख सदस्य कमल शर्मा (लाली), शंकर नियोगी, कालू चौधरी, सौरभ चौधरी, पप्पू सरैया, अजय राजगढ़िया, बलदेव रवानी, आयुष झुनझुनवाला, राजेश गाड़ोदिया सहित अन्य अनेक सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और शोभायात्रा की सफलता में योगदान दिया।

Last updated: नवम्बर 1st, 2025 by Guljar Khan