पांडेश्वर । श्याम मंडल पांडेश्वर की ओर से निशान यात्रा गुरुवार को गाजे बाजे के साथ निकाला गया ,महिला पुरुषों युवकों ने झंडा लेकर नाचते गाते हुए ,नीलकंठ धर्मशाला से निशान यात्रा में शामिल हुए और पांडेश्वर का भ्रमण करने के बाद नीलकंठ धर्मशाला में समाप्त हो गया।
श्याम मंडल पांडेश्वर के युवाओं का कहना था कि निशान यात्रा के बाद संध्या समय राणी सती की पूजा अर्चना के साथ 56 प्रकार का भोग लगाने के बाद कीर्तन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें शिवम पंसारी बराकर, और आयुष सोमानी जयपुर राजस्थान के भजन गायकों के साथ , मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष युवक शामिल होकर भजन कीर्तन करेंगे ,श्री श्याम मंडल के युवा सदस्यों ने कहा कि भगवान की अलौकिक सिंगार ,अखण्ड ज्योति ,छप्पन भोग के साथ श्याम रसोई दर्शाते हुए भजन कीर्तन का आयोजन होगा।
Last updated: मार्च 18th, 2021 by