लोयाबाद बांसजोड़ा शिव मंदिर प्रांगण में यज्ञ समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता समिति के पदेन अध्यक्ष कोलियरी पीओ जे के जयसवाल ने की ।
यज्ञ के यजमान राजकुमार महतो और उनकी धर्म पत्नी होगी
बैठक में सर्वसम्मति से नौ दिवसीय शतचंडी महा यज्ञ मनाने का निर्णय लिया गया। यज्ञ का आयोजन 16 मार्च से 24 तक होगा।यज्ञ के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा। यज्ञ का यजमान समिति के सचिव राजकुमार महतो व उनकी पत्नी होगी।
यज्ञ बाबा भुतनाथ की देख-रेख में होगा सम्पन
यज्ञ बाबा भुतनाथ की देख-रेख में होगा। गौतम रजक ने आय व व्याय का व्योरा प्रस्तुत किया। प्रवचन राम लीला व रासलीला व भगवती जागरण का भी आयोजन किया जाएगा । मौके पर श्याम सुंदर पांडेय रवि चौबे मुस्लिम कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी हरिहर तिवारी पुनीत सिंह रामा शंकर महतो शंकर तूरी श्रवण यादव बीएन पांडेय कृपा शंकर सिंह देव नारायण विश्वकर्मा सुदर्शन पासवान मुकेश साव आदि मौजूद थे।
Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by