Site icon Monday Morning News Network

लापता श्रीनिवास सिंह का शव अवैध उत्खनन स्थल से बरामद

रोते-बिलखते श्री निवास के परिजन

शव मिलने से बस्ती में सनसनी

धनबाद। सुदामडीह थाना क्षऐत्र के मोहलबनी शर्मा पट्टी निवासी श्रीनिवास सिंह 40 वर्षीय का शव् शनिवार को सुबह अमलबाद ओपी क्षेत्र के शिव बबुडीह दामोदर घाट स्थित एक अवैध कोयला उत्खनन स्थल से बरामद हुआ। शव मिलने से शिवबाबुडीह बस्ती में सनसनी फ़ैल गयी। ज्ञात हो कि श्रीनिवास सिंह गुरुवार की शाम सात बजे से अपने घर से लापता थे। छोटे भाई रामनिवास सिंह के बयान पर सुदामडीह थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज हुआ है। गुरुवार को सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी ने थाना पहुँच कर प्रभारी से घटना की जानकारी ली थी,और कुछ निर्देश दिया था। अमलाबाद पुलिस श्रीनिवास का शव अवैध खदान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये बोकारो भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी।

ईंट भट्ठा के पार्टनर बुधा महतो गिरफ्तार

बताते हैं कि बोकारो जिला के सीतानाला निवासी बुधा महतो और श्रीनिवास सिंह ईंट भट्ठा के कारोबार में बराबर के हिस्सेदार थे। दोनों ने मिलकर एक जेसीबी मशीन भी खरीदी हैं। व्यवसाय में श्रीनिवास ने बुधा को छह लाख रुपये दिया था। गुरुवार को एक नये ईंट भट्ठा का पूजा था। श्रीनिवास पूजा में शामिल हुआ था। भौरा स्टेशन स्थित एक होटल से दो बोतल शराब और मीट खरीद कर भट्ठा में ले जाया गया था। दोनों देर रात तक शराब पीया था। मृतक के छोटे भाई रामनिवास सिंह का आरोप है कि बुधा महतो हिस्सेदारी की रकम हड़पने के लिये एक सोची समझी साजिश के तहत पूजा के बहाने श्रीनिवास को भट्ठा में बुलाया। शराब पिलाई और उसकी हत्या कर सबूत छिपाने के लिये शव को कोयला खदान में दबा दिया।

मुहल्ले के लोगों ने ही शव का पता लगाया

श्रीनिवास सिंह के मुहल्ले वालों ने ही उसका शव का पता लगाया। शनिवार को सुबह मोहलबनी से बड़ी संख्या में युवक बुधा महतो के सीतानाला ईंट भट्ठा पहुँचे। खोजबीन करते युवक शिवबाबुडीह दामोदर घाट पर एक पत्थर पर खून के धब्बे देखा। उसके बाद अमलाबाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस करीब दो घण्टे बाद घटना स्थल पहुँची। अमलाबाद ओपी प्रभारी दिनेश कुमार पासवान व् चन्दन कियारी थाना प्रभारी द्वारिका राम को लोगों ने जमकर फजीहत किया। पुलिस शव निकालने में असहाय दिख रही थी। युवकों ने टार्च की व्यवस्था की। अवैध कोयला खदान में उतरा। मिटटी हटाया,तो श्रीनिवास सिंह का शव दिखा। शव जब बाहर निकला,तो सभी लोग देख कर दंग रह गये। शव के गर्दन सहित शरीर के कई हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किये गए थे। इतना ही नहीं शव को नष्ट करने के लिये हत्यारों ने श्रीनिवास के पूरे शरीर पर नमक छिड़क दिया था। ताकि शव की शिनाख्त नहीं हो सके।

आरोपी ने ही शव खोजने का स्वांग रचा

अपने को निर्दोष साबित करने के लिये आरोपी बूधा महतो भी परिजन के साथ श्रीनिवास को खोजने का स्वांग रच रहे थे। परिजनों ने बूधा महतो सहित इस हत्याकांड में शामिल अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने का दवाब बनाया। अमलाबाद पुलिस शुक्रवार की शाम को सीतानाला पेट्रोल पंप के पास से बूधा महतो व् आकाश महतो को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या कांड में एक महिला भी हिरासत में

सुदामडीह पुलिस ने शनिवार को बूधा के घर में रहने वाली रिंकी बाउरी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीँ बूधा की पत्नी वीणा महताइन कैंसर व् पैरालासिस की बीमारी से ग्रसित है। वह कुछ बोल भी नहीं सकती है। घर वाले के हिरासत व् फरार होने से इनकी हालत खराब हो गयी है।

पैसे को लेकर सोमवार को हुई थी बहस

कहा तो यहाँ तक जाता है कि विगत सोमवार को फोन पर श्रीनिवास सिंह व् गौरखुटी के रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 20 मिनट तक गर्मा गर्मी बहस हुई थी। हत्या से पूर्व अंतिम कॉल उसी व्यक्ति के मोबाईल पर श्रीनिवास ने किया था।

घटना स्थल का पूरा इलाका अवैध कोयला तस्करों का स्वर्ग माना जाता है

जिस स्थान पर श्रीनिवास का शव बरामद हुआ है। वहाँ से सीतानाला,गौरीग्राम,शिवबाबुडीह,डुमरियाटांड़ आदि क्षेत्र कोयला तस्करों का स्वर्ग माना जाता है। क्षेत्र में एक सौ से अधिक अवैध कोयला खदानें संचालित हो रहा है। सुबह से रात तक सैकड़ों साईकिल एवं चार पहिया वाहनों के माध्यम से चोरी का कोयला बंगाल के पाडा,दूबडा के भट्ठों में पहुँचाया जाता है।

शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

श्रीनिवास की हत्या कि खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शोभा देवी,माँ,दो पुत्री नेहा,छोटी पुत्र अभी सिंह सहित अन्य परिजनों के क्रंदन से पूरा मुहल्ला गमगीन हो गया। घटना स्थल पर सुग्रीव सिंह,चन्दन महतो,मनीष सिंह,शिवकुमार यादव ने प्रशासन से घटना की न्यायिक जाँच की मांग की है ।

Last updated: मई 5th, 2018 by News Desk