Site icon Monday Morning News Network

श्री श्याम स्नेह मंडल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक समारोह

कुल्टी -कुल्टी स्टेशन रोड से श्री श्याम स्नेह मंडल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक समारोह के अवसर पर शनिवार की सुबह निशान यात्रा के साथ झांकी निकाली गई। जिसमें कुल्टी सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये भक्तगण शामिल हुए। निशान यात्रा कुल्टी रेलवे स्टेशन रोड से श्री श्याम दरबार सजाकर झांकी निकालकर किया गया। उसके बाद निशान पूजन किया गया, तत्पश्चात निशान यात्रा नियामतपुर के लिए निकाली गई जिसमें महिला एवं पुरुष श्रद्धालु निशान लेकर कुल्टी स्टेशन मोड़ से रवाना हुए। कुल्टी स्टेशन रोड से निशान यात्रा कुल्टी थाना होते हुए जीटीरोड ,कुलतोड़ाहोते हुए नियामतपुर स्थित श्री श्याम एवं दादी मंदिर पहुंची जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर में निशान अर्पण किया।

दो दिवसीय वार्षिक समारोह का शुभारम्भ शुक्रवार की देर शाम श्री श्याम बाबा का अलौकिक सृंगार, छप्पन भोग के साथ भजनों की अमृत वर्षा से की गई। कार्यक्रम में बराकर, आसनसोल, चिरकुंडा एवं नियामतपुर के श्री श्याम मंडल एवं समिति विशेष रूप से शामिल हुए, जिन्हें कुल्टी मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कृष्णेन्दू मंडल को श्री श्याम स्नेह मंडल के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी हिंदी बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ। ममता मिश्रा, गायक शुभाष अग्रवाल, मनोज खोआला एवं श्री श्याम स्नेह मंडल की ओर से राजेन्द्र पोद्दार, शिव प्रकाश अग्रवाल, अनूप सर्राफ, मनीष घिडिया, मनोज खेतान, बुलु सोनार, कैलाश शिकारिया सहित श्री श्याम स्नेह मंडल के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।

Last updated: जनवरी 21st, 2018 by News Desk