Site icon Monday Morning News Network

बैद्यनाथधाम एवं सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के लिए पूर्व रेलवे की विशेष गाड़ियां

फ़ाइल फोटो

आसनसोल -बैद्यनाथधाम एवं सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के दौरान तिर्थयात्रियों के भीड़ को समाप्त करने के लिए पूर्व रेलवे दिनांक 27.07.2018 से 26.08.2018 तक निम्नलिखित गाड़ियों को चलाएगी -03561/03562 आसनसोल -पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. (डीडीयु) – आसनसोल स्पेशल (साप्ताहिक), 4 जोड़ियांदिनांक 3.8, 10.8, 17.8 तथा 24.08.2018 को शुक्रवारों के दिन 03561 आसनसोल से 19.45 बजे खुलेगी एवं दूसरे दिन 7.30 बजे डीडीयु पहुँचेगी।दिनांक 4.8, 11.8, 18.8 तथा 25.08.2018 को शनिवारों के दिन 03562 डीडीयु से 8.15 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 20.00 बजे आसनसोल पहुँचेगी।

यह गाड़ी चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मौकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा तथा बक्सर स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी साधारण डिब्बों के साथ कुल 20 कोच रहेगी। दिनांक 28.07. 2018 से 26.08.2018 तक 03511/03512 आसनसोल-पटना मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) 03511/03512 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला द्वि साप्ताहिक स्पेशल आसनसोल एवं पटना से शनिवारों एवं रविवारों को क्रमशः 13.25 बजे एवं 23.15 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 20.35 बजे पटना एवं दूसरे दिन 9.30 बजे आसनसोल पहुँचेगी। यह गाड़ी चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल,लक्खीसराय, बढैया, हाथीदा, मौकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फथुहा, पटना शाहिब एवं राजेन्द्र नगर स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल गाड़ी में द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान की व्यवस्था रहेगी।

आसनसोल-पटना साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल

03575/03576 आसनसोल-पटना साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 30.7, 6.8, 13.8 एवं20.08.2018 (( 4 ट्रिप) के दिन सोमवारों को आसनसोल से 13.25 बजे तथा पटना से 23.55 बजे खुलेगा।

टाटानगर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल

दिनांक 27.07.2018 से 25.08.2018 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 08183टाटानगर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल टाटानगर से 23.45 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 7.20 बजे जसीडीह पहुँचेगी। इस गाड़ी का आसनसोल से खुलने का समय 03.55 बजे है। दिनांक 28.07.2018 से 26.08.2018 तक बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन 08184जसीडीह-टाटा श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह से 11.10 बजे खुलेगी तथा इसी दिन 17.30 बजे टाटानगर पहुँचेगी। इस गाड़ी का आसनसोल से खुलने का समय 13.45 बजे है। बहरहाल, दिनांक 27.07.2018 (शुक्रवार) को टाटा तथा दिनांक 28.07.2018 (शनिवार) को जसीडीह से भी यह स्पेशल रहेगी।

देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल

05009 देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 28.07.2018 से 26.08.2018 तक (30 ट्रिप) देवघर से 18.10 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 11.20 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। 05010 गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 27.07.2018 से 25.08.2018 तक (30 ट्रिप) गोरखपुर से 20.00 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 14.30 बजे देवघर पहुँचेगी। इस गाड़ी में केवल द्वितीय श्रेणी के साधारण डिब्बे रहेंगे तथा यह मार्ग में 25 स्टेशनों पर रूकेगी तथा यह गाड़ी बाका,मुंगेर एवं बरौनी मार्ग होकर चलेगी। मेला अवधि के दौरान जसीडीह से बैद्यनाथधाम के बीच सामान्य मेमु सेवाओं के अतिरिक्त 4 जोड़ी मेमु स्पेशल दैनिक कार्यरत्त रहेंगी।

सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के लिए गाड़ियों का अतिरिक्त स्टापेज एवं गाड़ियों का विस्तार

मेला अवधि के दौरान यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (12253/12254), भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (13423/13424), मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस (13429/13430), मालदा टाउन-नई दिल्ली द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस (14003/14004) तथा गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस (15619/15620)का सुल्तानगंज में 2 मिनटों का स्टापेज रहेगा। इसके अलावा, मेला अवधि के दौरान 73426 किउल-जमालपुर डेमु सवारी गाड़ी को सुलतानगंज तक विस्तारीकृत किया जाएगा।

 

सौजन्य : आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

 

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by News Desk