Site icon Monday Morning News Network

टैगोर इंस्टीच्युट में “श्रावणोत्सव” का आयोजन‘

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते डीआरएम आसनसोल

सीतारामपुर -आसनसोल रेल मंडल के डिविजनल कल्चरल एशोशियेशन तथा टैगोर इंस्टीट्युट, सीतारामपुर द्वाराशुक्रवार को टैगोर इंस्टीट्युट में एक शानदार सांस्कृतिक संध्या-श्रावणोत्सव का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल पी.के.मिश्रा तथा टैगोर इंस्टीट्युट के अध्यक्ष इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थें। मंडल रेल प्रबंधक पी.के.मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किये। श्री मिश्रा ने ऐसे मधुर सांस्कृतिक संध्या को प्रस्तुत करने के लिए डिविजनल कल्चरल एशोशियेशन तथा रेल कर्मचारियों के बच्चों की तारिफ की तथा आशा व्यक्त किया कि इससे आसनसोल मंडल के इंस्टीट्युट के पुनुरूद्धार का मार्ग प्रशस्त होगा,

बंगाल और खासतौर पर पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के रेलवे इंस्टीट्युट के सम्पन्न सास्कृतिक विरासत को याद करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने इस संघ्या में उपस्थित सभी कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह धातव्य है कि इस सांस्कृतिक संध्या को इंस्टीट्युट पुनरूद्धार योजना के अन्तर्गत आयोजित किया गया। स्वागत नृत्य “सिमांतिका नृत्यांगन”,“सावने श्याम आमार” समूह नृत्य डीसीए, आसनसोल, वाद्य यंत्र को दिपंकर बनर्जी, संगीत मास्टर पियुष केसरी तथा कुमारी पल्लवी देब, नृत्य कुमारी स्वास्तिका दास द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा अन्य कलाकारों ने अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। मौके पर अभिषेक केसरवानी (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी तथा टैगोर इंस्टीट्युट के उपाध्यक्ष) ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया।अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के.बर्नवाल के साथ-साथ सभी शाखा अधिकारी और अन्य अधिकारीगण भी कार्यक्रम मेंउपस्थित थे। इसके पूर्व, पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा सीतारामपुर स्टेशन पर कर्मचारी कल्याण शिविर लगाया गया। इस शिविर में भारी मात्रा में कर्मचारियों ने भाग लिया तथा उन्हें उनके सेवा पंजिका को दिखाते हुए उन्हें मिलने वाले जन कल्याण के योजनाओं के बारे में बताया गया।

जनसंपर्क विभाग, आसनसोल रेल मंडल

Last updated: अगस्त 31st, 2018 by News Desk