Site icon Monday Morning News Network

छटनी एवं सही समय पर वेतन की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते श्रमिक

बीस श्रमिकों के छटाई एवं सही समय पर उन्हें व ठेका श्रमिकों को वेतन नहीं दिए जाने के प्रतिवाद में मंगलवार को रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक नगरी स्थित बालाजी स्पंज आयरन कारखाना गेट के समक्ष श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया. लगभग 2 घंटे चले प्रदर्शन के पश्चात कारखाना प्रबंधन के साथ श्रमिकों का बैठक एवं बकाया राशि को महाप्रबंधक द्वारा बुधवार को भुगतान किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुई.

श्रमिकों ने बताया कि उन्हें कम मजदूरी के साथ ही अधिक समय तक काम कराया जा रहा है. दक्ष श्रमिक के बजाय अदक्ष श्रमिकों को कम मजदूरी में काम कराया जा रहा है, जबकि दक्ष श्रमिकों को काम पर लगा कर उनको ना तो स्थायीकरण की जा रही है और ना ही सटीक समय पर वेतन दिया जा रहा है. श्रमिकों द्वारा समय पर वेतन की मांग किए जाने पर उनको छटनी करने की धमकी दी जा रही है और पूर्व में भी कई श्रमिकों को छटनी की जा चुकी है.

वर्तमान में भी 20 श्रमिकों को छटनी कर दी गई है. जिसका प्रतिवाद श्रमिक कर रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए श्रमिकों ने बिना किसी राजनीतिक व श्रमिक संगठनों को साथ लिए अकेले ही यह विरोध प्रदर्शन करना आरंभ किया. उन्होंने बताया कि वह किसी बैनर के तले आंदोलन नहीं कर रहे हैं. प्रबंधन के नकारात्मक रवैया से अपना हक लेने के लिए स्वयं आंदोलन कर रहे हैं.

इस प्रदर्शन में कारखाना के स्थाई तथा अस्थाई दोनों श्रमिक शामिल हुए थे. दूसरी ओर बालाजी स्पंज आयरन कारखाना के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार खटाना ने बताया कि श्रमिकों की समस्या का समाधान कर बुधवार तक उन्हें बकाया राशि प्रदान कर दी जाएगी.

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Raniganj correspondent