Site icon Monday Morning News Network

बंद कारखाना को दोबारा शुरू करने एवं बकाया को लेकर श्रमिकों ने किया सड़क जाम

दुर्गापुर के रतुरिया, अकबरपुर तालू स्थित एक सरकारी फैक्ट्री भास्कर सांची एलाइंस लिमिटेड करीब डेढ़ साल से बंद है, श्रमिकों का बकाया राशि भी नहीं दिया गया है। इस फैक्ट्री में 850 श्रमिक काम करते थे। जो ईएसआई सहित विभिन्न सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। कुछ श्रमिक तो बंद के चलते चिंता में मारे गए, उन लोगों का परिवार सहित श्रमिक आज सुबह से फैक्ट्री के गेट के समक्ष हैनीमैन श्रेणी रास्ता को अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।

ये रास्ता एक गाँधी मोड़ तक तथा दूसरा गेम तक जाती है। विरोध प्रदर्शन के कारण इस रास्ता द्वारा विभिन्न फैक्ट्रियों में जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस घटना की सूचना पाकर कोकोवेन थाना घटनास्थल पर पहुँची और श्रमिकों से बातचीत की। मगर श्रमिकों के परिवार ने पुलिस को घेर कर विरोध जताया और कहा कि हम लोग कहाँ जाएं, किस तरह से अपना परिवार चलाएं, अगर हमारा बकाया पैसा भी दे दे तो हम लोग कुछ कर अपना परिवार का पालन पोषण कर सकते हैं।

मगर फैक्ट्री के मालिक सुनने को तैयार नहीं, सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिया जाता है। घटना को लेकर इलाके के पूर्व पार्षद अरविंद और नंदी तथा तृणमूल नेता अशोक दत्ता भी घटनास्थल पर पहुँचे। उन लोगों ने भी कहा कि श्रमिकों का मांग जायज है। वहीं श्रमिक गोविंद दास, राजीव गोराई, डी. बागदी, कालीपदो सीट आदि श्रमिकों ने बताया कि फैक्ट्री बंद करने के समय कोई नोटिस भी नहीं दिया था और बिना कुछ कहे बंद कर दिया गया।

हम लोगों का बकाया राशि भी नहीं दी गई। हम लोगों ने इसके बाद लेबर कमिश्नर के साथ भेंट की, वहीं कोलकाता में जाकर मंत्री मलय घटक से इस संबंध में बातचीत की गई। मगर इसके बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला। अंत में जाकर हम लोगों ने रास्ता अवरुद्ध करने का निर्णय लिया, अगर इससे भी बात नहीं बना तो आगे वृहद आंदोलन करने को हमलोग मजबूर होंगे।

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Durgapur Correspondent