Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर को-आॅपरेटिव सोसाइटी को द्वितीय स्थान मिलने पर श्रमिकों में ख़ुशी

बंगाल में को-आॅपरेटिव सोसाइटी के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पांडेश्वर क्षेत्र के पांडेश्वर कोलियरी को-आॅपरेटिव सोसाइटी को पश्चिम बर्द्धमान जिला में द्वितीय स्थान मिलने पर कोलियरी श्रमिकों और को-को सदस्यों ने खुशी का इजहार किया है.

को-आॅपरेटिव द्वारा अपने सदस्यों को सही ढंग से आवश्यकता अनुसार ऋण देने और समय-समय पर अपने सदस्यों को उपहार देने में अव्वल आने वाले को-आॅपरेटिव सोसाइटी के कार्यकलापो का निष्पादन सही ढंग से होने पर पश्चिम बर्द्धमान जिला में तीन को-आॅपरेटिव सोसाइटी को ही पुरस्कार मिला है. जिसमें परासकोल कोलियरी को-आॅपरेटिव सोसाइटी को प्रथम, पांडेश्वर कोलियरी को द्वितीय और निमचा को-आॅपरेटिव सोसाइटी को तृतीय पुरस्कार मिला है.

पांडेश्वर कोलियरी के को- आॅपरेटिव सोसाइटी सचिव संजीव त्रिपाठी को राज्यमंत्री अरूप राय (को- आॅपरेटिव और समन्वय मंत्री )) ने पुरस्कार दिया. पुरस्कार लेने के बाद संजीव त्रिपाठी ने बताया कि यह पुरस्कार हमारे कोलियरी श्रमिकों और को- आॅपरेटिव सदस्यों का है, जो अपनी कार्यकुशलता के साथ सोसाइटी के संचालन में सहयोग कर रहे है,

पुरस्कार लेने के समय कोलकाता में सोसाइटी के चंचल घोष भी उपस्थित थे. कोलियरी के डीजीएम कृष्णा प्रसाद ने पश्चिम बर्द्धमान जिला में पांडेश्वर कोलियरी को- आॅपरेटिव को दूसरा पुरस्कार मिलने पर खुशी जताया और ऐसे ही कार्य करते रहने की सलाह दी, ताकि हर बार प्रथम पुरस्कार मिल सके.

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent