Site icon Monday Morning News Network

मोबाइल टॉवर कंपनी ने 6 महीनो से नहीं दिया श्रमिकों को वेतन

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर -मोबाइल टॉवर कंपनी के अधीन कार्य कर रहे ठेका कर्मियों ने कंपनी पर वेतन न देने का आरोप लगाया एवं इसकी शिकायत केंद्रीय लेबर कमिशन (सीएलसी) विभाग में की गई है। लेकिन अभी तक इस मामले में ठेका कंपनी एवं केंद्रीय लेबर कमीशन कोई सकारात्मक पहल शुरू नहीं कर पाई है। वेतन न मिलने से श्रमिकों का भुखमरी की स्थिति हो गई है। बताया जाता है कि पश्चिम बर्धमान के अधीन बुदबुद से लेकर बराकर तक विभिन्न मोबाइल कंपनियों का करीब ढाई सौ से अधिक टावर है।

मोबाइल कंपनी टावर की देखरेख के लिए जीटीएल (सीएनआईएल) इंफ्राष्ट्रक्चर लिमिटेड को दायित्व दिया है। जीटीएल ने विजुअल सिक्योर लिमिटेड को पेटी कांटेक्ट सौंपा है। दोनों ही कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता के सॉल्टलेक में है। विजुअल सिक्योर कंपनी के अधीन बुदबुद से बराकर तक टॉवर में करीब 120 ठेका श्रमिक को नियुक्त किया गया है। ठेका श्रमिक केयरटेकर के तौर पर टावर में कार्यरत हैं। पिछले 6 महीने से कर्मियों का वेतन ना मिलने से कर्मियों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।

कुछ दिन पहले वेतन की मांग को लेकर कंपनी के खिलाफ कर्मियों ने दुर्गापुर के इस्पात नगर स्थित केंद्रीय लेबर कमिशन कार्यालय (सीएलसी) को शिकायत की थी। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। ठेका कर्मी शक्ति राय, जयंत दास,तपन गांगुली, भैरव कोरा ने बताया कि वर्ष 2003 में टावर लगाने के पहले से ही हम लोग कंपनी के अधीन कार्यरत हैं,

कुछ वर्षों तक कंपनी समय पर वेतन का भुगतान कर दिया करती थी, लेकिन पिछले 6 महीने से वेतन न मिलने से हमलोग और परिवार पूरी तरह बिखर गया है। टावर में काम करने वाले सभी कर्मी दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से आते हैं। पैसे ना होने के कारण 100 किलोमीटर से अधिक साइकिल चलाकर ड्यूटी के लिए आना भी असम्भव हो रहा है।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2018 by Durgapur Correspondent