ईसीएल प्रबंधन द्वारा शुरू किया गया श्रमिकों से बेहतर संबंध बनाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये मिशन संबंध का शिविर सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर समेत खुट्टाडीह ओसीपी खुट्टाडीह कोलियरी समेत सभी यूनिटों में लगायी गयी। कार्मिक प्रबंधक अपने सहकर्मियों के साथ बैठकर श्रमिकों की समस्याओं को लिखा और सुलझाने की बात कहते दिखे।
क्षेत्रीय कार्यालय में कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम और जीएम सचिव चिरंजीव देवनाथ आदि बैठकर कर्मियों की समस्याओं को अंकित करते नजर आये। जबकिं खुट्टाडीह ओसीपी में कार्मिक प्रबंधक फनिद्र सिंह कर्मियों की आवास से लेकर सभी तरह की समस्याओं को अंकित करते नजर आये।
उसी तरह सभी कोलियरी यूनिटों में वहाँ के कार्मिक प्रबंधक कोल कर्मियों की समस्याओं को अंकित करते नजर आये। कुनुस्तोरिया क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय समेत सभी कोलियरी यूनिटों में कर्मियों के साथ संबंध मिशन के तहत उनकी समस्याओं को अंकित करके समाधान करने की पहल की गयी।
क्षेत्र के महाप्रबंधक एके धर और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखर्जी ने मिशन संबंध को पूरी तत्प्रता से लागू करने और समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात कही।