Site icon Monday Morning News Network

आरकेएमएस ने ईसीएल सीएमडी का किया स्वागत, कई मुद्दों पर हुई वार्ता

सीएमडी से वार्ता करते प्रतिनिधि मंडल

सांकतोड़ीया -ईसीएल मुख्यालय के सभागार में ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेम सागर मिश्रा से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजब लाल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने सीएमडी को पुष्प गुच्छ देकर और सभी सदस्यों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. प्रतिनिधि मंडल ने सीएमडी के कार्यकाल में सुरक्षित तरीके से उत्पादन को हासिल करने, मजदूरों के मूलभूत समस्याओं समेत वेलफेयर के सभी मुद्दों का त्वरीत निष्पादन का आशा व्यक्त किये.

मुगमा क्षेत्र अंतर्गत नए भूमिगत खदान और ओपन कास्ट की विभागीय द्वारा प्रारंभ करने की मांग के साथ मन्डमन कोलियरी के भूमिगत खदान को पुण: चालू करने का आग्रह किया. ईसीएल द्वारा संचालित सात स्कूलों के मासिक वेतन अप्रैल 2017 से बंद है उसे भी अतिशीघ्र चालू करने की मांग प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई. सभी मांगो को सीएमडी श्री मिश्रा ने ध्यान से सुना और इसपर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिए. प्रतिनिधिमंडल में भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, मुगमा क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव शशि भूषण तिवारी, शिवाकांत पांडे, परवेज अहमद, विमलेश शर्मा, पवन कुमार विश्वकर्मा,खोखन रविदास, विजेंद्र शर्मा, उज्जवल रुद्र, दिलीप भारती आदि थे.

Last updated: अगस्त 29th, 2018 by Guljar Khan