Site icon Monday Morning News Network

वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में ईसीएल श्रमिकों ने दिखाई प्रतिभा

पांडेश्वर क्षेत्र की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जबाहरलाल नेहरु स्टेडियम में शनिवार को हुआ। जिसमें क्षेत्र के सभी कोलियरियो के श्रमिकों ने हिस्सा लिया। क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक (प्रभारी) मंजूर आलम ने झंडात्तोलन करके खेल का उद्घाटन किया और फनिद्र सिंह ने खेल में भाग लेने वाले श्रमिक खिलाड़ियों को शपथ पाठ कराया।

इस अवसर पर मंजूर आलम ने कहा कि हमारे श्रमिक जिस तरह से अपनी मेहनत से कोयला उत्पादन में अपनी भागीदारी निभा रहे है, उसी तरह खेल-कूद में भी भागीदारी निभाने की जरूरत है, ताकि उनकी शारीरिक क्षमता में विकास हो सके। वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन श्रमिक भाइयों के प्रतिभा को देखने के लिये किया जाता है,

ताकि उनको कोल इंडिया स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में मौका मिल सके। आज की एक दिनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हमारे प्रतियोगी अपनी प्रतिभा दिखाए और सेंट्रल स्पोर्टस में जगह बनाये। इस अवसर पर श्रमिकों ने लम्बी दौड़, ऊंची कूद, थ्रो,भाला फेंक समेत दर्जनों खेल में अपनी प्रतिभा दिखाई।

इस अवसर पर डीजीएम कृष्णा प्रसाद, वित्त प्रबंधक स्वपन घोष, डीएवी स्कूल के प्राचार्य डीआर मोहंती, कार्मिक प्रबन्धक नजरुल इस्लाम, बीड़ी सिंह, पीके सरकार, प्रबंधक संजय कुमार, मजदूर नेता बीड़ी विश्वकर्मा,एसएन प्रसाद, महेंद्र सिंह, जामवंत राम, मुन्ना भुइया, एससी एसटी के केदार राम, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पीएस मन्ना समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent