Site icon Monday Morning News Network

भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला

कुल्टी -कुल्टी केंदुआ बाजार में समाजसेवी जिशान कुरैशी के तत्वावधान में देश के महान राजनेता, महान कवि और महान इंसान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी जिशान कुरेशी ने किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए अभिजीत कुमार शुक्ल ने कहा कि अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

अटल जी की छवि इस देश के एक ऐसे जनप्रिय राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरी जिसने सत्ता को सेवा का माध्यम माना और राष्ट्रहितों में समझौता किये बगैर बेदाग राजनीतिक जीवन जिया। समाजसेवी जिशान कुरेशी ने कहा कि अटल जी एक महान राजनेता थे आज के युवा व छाञ नेता को अटल जी से कुछ सिखना चाहिए ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति । जिसमें विक्की रजक.अंकुर गुप्ता.गणेश कुमार. करण कुमार . अमर हरी. उमेश तिवारी, साहिल सिंह ,अमित अग्रवाल, शिवम प्रसाद अनेक युवाओं ने हिस्सा लिया|

Last updated: अगस्त 17th, 2018 by News Desk