श्राद्ध बारहवीं भोज का आयोजन किया गया

गोमो , लोको बाज़ार गोमो में स्व, खीरोध कुमार के आवास पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध ब्रह्मभोज एवं कुटूम भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अपने चहेते भाई जैसे दोस्त के चित्र पर श्रद्धांजली अर्पित किए। साथ ही इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। बताया जाता है कि स्व, खीरोद कुमार की आकस्मिक निधन से परिवार सहित गोमो के लोगों को काफी गहरा दुःख पहुँचा है।

स्व, कुमार काफी नेक दिल सरल ईमानदार वेक्ती थे। लोगों के सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े रहते थे। खेल और पूजा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते और नौजवानों का हौसला अफजाई करने वाले इंसान थे। विद्युत विभाग में अभियंता होते हुए भी कभी उनमें अहंकार नहीं था। वे काफी सादगी भरा जीवन जीते थे। इन्हीं सब कारणों की वजह से वह सभी का चहेते भैया बन गए थे। उनके निधन के बाद आज भी लोगों दिलों में उनके प्रति स्नेह और प्यार है। और हमेशा रहेगा।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उनके छोटे भाई मनोज कुमार सहित निशांत कुमार , पप्पू , मेहुल , हनी , मयूर , विशवनाथ शर्मा , दिलीप गोस्वामी , विधानंद यादव , सतेन्द्र राय , अशोक यादव , अंबुज अग्रवाल , प्रवीण कुमार , नरेन्द्र पांडे अधिवक्ता, विनय उपाध्याय , सतीश कुमार पूर्व मुखिया , गुड्डू सिंह , अखिलेश यादव , श्रीकांत मंडल मुखिया प्रतिनिधि , अमित , सीताराम , योगेश , पलटू , अंबुज , नजरू अंसारी सहित काफी लोग शामिल हैं।

Last updated: अक्टूबर 23rd, 2020 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।