Site icon Monday Morning News Network

गुरुद्वारा में नवनिर्मित शौचालय का मेयर ने किया उद्घाटन

उद्घाटन के दौरान मेयर व अन्य

चिनाकुड़ी डीपीएससी मोड़ स्थित चिनाकुड़ी गुरुद्वारा में आसनसोल नगर निगम के फंड से बने शौचालय और स्नानागार का उद्घाटन गुरुवार को निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने शिलापट हटाकर किया. इससे पूर्व गुरुद्वारा प्रबन्ध कमिटी द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन गुरुद्वारा में किया गया. जहाँ मेयर जितेंद्र तिवारी को फूलो का गुलदस्ता देकर व साल उढ़ाकर उनका स्वागत किया गया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि गुरुद्वारा में शौचालय निर्माण में जो खर्च हुआ है, वह निगम का नहीं बल्कि आपलोगों से लिया गया विभिन्न प्रकार के टैक्स का पैसा है. उन्होंने कहा कि अभी जहाँ मैं खड़ा हूँ वो गुरु की जगह है और यहाँ लोग मांगने आते है, मैंने भी आज उनसे शहर की सुख-शान्ति और समृद्धि मांगी है. श्री तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम आज जो कुछ भी विकास का काम क्षेत्र में कर पाया है या जो कर रहा है, उसमें यहाँ के हर वर्ग के लोगों का अहम् योगदान है.

गुरुद्वारा कमिटी के सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया कि विगत दिनों निगम के मेयर को गुरुद्वारा में शौचालय की समस्या से अवगत कराया गया था. जिसपर मेयर साहेब ने फ़ौरन स्वीकृति दी थी और गुरुद्वारा में दस लाख की लागत से शौचालय निर्माण और चार लाख की लागत से सब-मर्शिबल पम्प लगाया गया.

इस अवसर पर पार्षद कृष्णा मांझी, रंजीता शर्मा, साधन पाल, चैंबर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष शुभाष अग्रवाल भी उपस्थित थे. गुरुद्वारा कोमिटी के अध्यक्ष सोहन सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, सरदार बल बिंदर सिंह एवं हरजिंदर सिंह ने सभी अतिथियों को साल उढ़ाकर एवं मेडल देकर सम्मानित किया.

Last updated: नवम्बर 2nd, 2018 by News Desk