कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के राजस्थानी समाज भवन धर्मशाला के समीप दो कोयला व्यवसायी को बाइक सवार दो लोगों ने अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर दी जिससे घायल अवस्था में पुलिस ने नीरज तिवारी व रौनक गुप्ता को बेहतर इलाइज के लिये धनबाद भेज दिया जहाँ उसकी स्थित गंभीर बताई जा रही है। उक्त घटना में राजस्थानी समाज भवन के पीछे निवासी रोहित गुप्ता को घायल अवस्था में कतरास के निचितपुर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाइज चल रहा है।घटना के बाद घटना स्थल व निचितपुर अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ मौजूद है। जिसका इलाइज निचितपुर अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि सब्जी पट्टी के तरफ से बाइक पर सवार दो लोग आया और गाली देते हुये कहा कि नीरज तिवारी पर गोली चला दी। जिससे अफरा तफरी मच गई।सूत्रों की माने तो इस घटना में नीरज तिवारी की मौत की सूचना आ रही है और रौनक गुप्ता की स्थित चिंताजनक बनी हुई है। मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है