रानीगंज -रानीगंज दमकल कार्यालय के विपरीत दिशा में स्थित दूसरे तल्ला पर मौजूद एक शेयर मार्केट कार्यालय में शनिवार संध्या आग लग जाने से तीन तल्ला इस बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई। खबर पाकर तत्काल दमकल का एक इंजन मौके पर पहुँची एवं आग को बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार बबलू मंडल के इस बिल्डिंग के दूसरे तल्ला पर मौजूद यह शेयर कार्यालय बीते सप्ताह ही खोली गई थी एवं इस कार्यालय में विद्युत लाइन का कार्य चल रही थी। जिसके कारण ही शॉर्ट सर्किट से आग लगी हालांकि इस संबंध में उक्त शेयर कार्यालय मालिक या स्टाफ कुछ भी कहने से इनकार किया।
Last updated: अप्रैल 14th, 2018 by