Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन छूट से रानीगंज में खुलने लगे बाजार , किंतु ग्राहक नदारद

कोरना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के पश्चात छूट से रानीगंज बाजार खुलने लगी है । लेकिन बाजारों में एक तरफ जहाँ खरीदारों की काफी कमी देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ 2:00 बजे के बाद रानीगंज में सन्नाटा छा जाता है जबकि 5:00 बजे तक ही बाजार  खुले रहने की अनुमति दे दी गई है।

बड़ा बाजार के कपड़ा व्यवसाई रमेश लॉयलका ने बताया कि बाजार खुलने की अनुमति दे दी गई है इसके बावजूद भी लोगों में आतंक है। अभी भी दूर-दराज के ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। व्यवसायी अनूप सराफ ने बताया कि आज बाजार में सुबह से रौनक थी लेकिन ग्राहकों की संख्या बेहद कम है। अभी शाम के 4:00 बजे हैं, लेकिन ग्राहक नदारद हैं इसका मुख्य कारण है कि सूचना वास्तविक रूप में लोगों तक नहीं पहुँची है।

ईद के मद्देनजर बाजार खोलने की मिली है अनुमति

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने बताया कि हम लोगों ने सूचना दी है कि सामने ईद का महापर्व है । ग्राहक को सेवा मिले इसी मद्देनजर 5:00 बजे तक बाजार खुले रहने की अनुमति मांगी । हम लोगों ने इसकी सूचना भी दी है। लेकिन अभी भी लोग कंफ्यूज हैं । बहरहाल धीरे-धीरे शहर में कामकाज शुरू हुई है है । किंतु लोगों में आतंक व्याप्त है । शाम होते ही मानों कर्फ्यू लग जाता है। बाजार में सन्नाटा छा जाता है।

Last updated: मई 23rd, 2020 by Raniganj correspondent