धनबाद/महुदा। धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग एनएच 32 से सटे हुए बाघमारा प्रखंड अंतर्गत तेलमोचो के समीप कुंजी जाने वाले रास्ते पर वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान एवं मकान बनाने रहे स्थानीय निवासी । गुर्जर महतो से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा मुझ पर झूठा इल्जाम लगा रहा है।
वन विभाग के द्वारा मेरे जमीन पर केस कर के डिग्री कर लिया गया है। तेलमोचो ग्रामीण के वन विभाग अध्यक्ष बनसू महतो से पूछे जाने पर बताया कि नक्शा में उक्त स्थल वन विभाग का है । लेकिन लोग चोरी छुपे अपना रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी नारायण महतो ने बताया कि उक्त जमीन वन विभाग का है और मेरे संज्ञान में आ गया है मैं स्थल पर जाकर देख चुका हूँ इस संबंध में धनबाद कोर्ट में मामला दर्ज करेंगे।
Last updated: मई 14th, 2021 by