Site icon Monday Morning News Network

रेल प्रशासन द्वारा दुकानों को तोड़ने आये दुकानदारों और महिलाओं ने विरोध किया

शहीद सदानन्द झा रेलवे मार्केट गोमो के 49 दुकानों को रविवार को रेल प्रशासन द्वारा तोड़ने के क्रम में दुकानदारों और महिलाओं का भारी विरोध का सामना करना पड़ा।

सैकड़ों की तादात में महिला एवं पुरुष सड़क पर बुलडोजर के सामने खड़े होकर रेल प्रशासन मुर्दाबाद, सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी आदि नारे लगाने लगे। इन दुकानदारों का आरोप था कि रेल प्रशासन तालिबानी शासन अपना रही है।

जबकि इस मार्केट का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है। कल उसकी तारीख है। ऎसे में रेलवे कैसे दुकान तोड़ सकता है। कोर्ट का फैसला आ जाये तभी हमलोग अपनी दुकान तोड़ने देंगे। अंत में भारी हंगामे के बाद रेलवे अफसरों ने माना कि ठीक है।

हम लोग कोर्ट के फैसले को कल देख लेते हैं। तभी आगे की करवाई होगी। दुकानदारों ने कहा कि हमलोगों ने 2017 तक रेलवे को किराया दिया है। फिर रेलवे ने किराया लेना बंद कर दिया है।

यह सभी बीते 5 दिनों से सड़क के किनारे धरना पर बैठे हैं। मौके पर रेलवे अफसरों के इलावे, भारी संख्या में आर पी एफ, और हरिहरपुर थाना तैनात थे।

Last updated: फ़रवरी 23rd, 2020 by Nazruddin Ansari