धनबाद। कोरोना से बचाव और उसके संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है। प्रशासन लगातार सड़कों पर उतर कर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है, फिर भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
सामान्यस्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के आदेशों को धता बताकर शहर के झरिया बाजार में कई दुकानें चोरी-छुपे चल रही हैं। यहाँ जूता, कपड़ा, मोबाइल और फर्नीचर की दुकानें समेत कई दूसरी छोटी दुकानें खुली पाई गईं। झरिया पुलिस को इसकी खबर मिलने के बाद पुलिस बल ने कई दुकानदारों को रंगेहाथ पकड़ा।
छापेमारी की कार्यवाही में पुलिस बल ने दुकानें बंद कराने की कोशिश की, इस दौरान झरिया गाँधी रोड स्थित एक कपड़ा दुकानदार के साथ जिला पुलिस की जमकर नोक-झोंक हुई, गरमागरम बहस के बाद दुकानदार ने पुलिस के जवान के साथ हाथापाई भी कर दी। जब तक पुलिस उसको पकड़ती वो दुकानदार वहाँ से भाग निकला। झरिया एएसआई सचिदानंद गुप्ता के साथ मैजिस्ट्रेट श्याम लाल मांझी दलबल के साथ उस दुकान के बाहर ही डेरा जमाए हुए हैं। शिकंजे में आए राजकमल नामक कपड़ा दुकान के मालिक को पुलिस थाना लेकर आई है।